Website or blog में अंतर हिंदी में
Website or blog में अंतर
देने के लिए हम website कुछ भी लिख सकते हैं जो
का प्रयोग कर सकते हैं और लोगों के लाभ के लिए हो ;
ये सीमित है। ये असीमित है।
*website को हम offline *Blog को हम blogpost
HTML, coding आदि से wordpress आदि से
बना सकते हैं । बना सकते हैं।
*website पर contact *Blog पर comments
us जरूर होता है box होता है,।
उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा और आशा करता हूं कि आप COMMENT जरूर करें और बताये कि मैं अगले POST में किस चीज़ के बारे में लिखूँ और Advised भी दे कि अगर ग़लती हुई है तो ताकि आगले post में सुधार कर सकूँ thanks for reading my blog
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि website or blog में अंतर क्या है?
शुरुवाती दौर पे ये सभी के मन में ये दुइधा (confusion) रहता है कि youtube में या तो किसी पोस्ट में देखते हैं या तो पड़ते हैं उसमें बडे़ - बडे़ अक्षरों में लिखा होता है कि अपना website या blog कैसे बनाएं और पैसा कमाये और वो भी free में . ये देखते ही या सुनते ही हमारे मन में तो बड़े - बड़े लड्डू फूटने शुरू हो जाते हैं लेकिन सवाल ये रहता है कि ये दोनों में से कौन सा चुने ये दोनों एक ही हैं या अलग अलग तो चलिए जानते हैं विस्तार से इसे
इसे हम दो खंड कर देते हैं
WEBSITE BLOG
* Website वो है अगर *Blog वो है जिसे हम
हम कोई कम्पनी दुकान या पत्रिका कह सकते हैं जिन
कुछ नया चीज खोल रहे हैं पर हम अपने विचारों को
तो उसका full details प्रकशित कर सकते हैं औरदेने के लिए हम website कुछ भी लिख सकते हैं जो
का प्रयोग कर सकते हैं और लोगों के लाभ के लिए हो ;
ये सीमित है। ये असीमित है।
*website को हम offline *Blog को हम blogpost
HTML, coding आदि से wordpress आदि से
बना सकते हैं । बना सकते हैं।
*website पर contact *Blog पर comments
us जरूर होता है box होता है,।
उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा और आशा करता हूं कि आप COMMENT जरूर करें और बताये कि मैं अगले POST में किस चीज़ के बारे में लिखूँ और Advised भी दे कि अगर ग़लती हुई है तो ताकि आगले post में सुधार कर सकूँ thanks for reading my blog


Comments
Post a Comment