Biography of KADAM SINGH
दोस्तों नमस्कार,, आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जानेगें जिनका खानदानी इंजीनियर हैं जिनके पास सब कुछ रहते हुए भी एक ऐसे industry में जुड़े जहाँ भारत के लोग इस industry को गलत मानते हैं तो चलिए जानते हैं इस व्यक्ति के बारे भी और ऐसे कौन सी industry है जहां अमीर और गरीब दोनों को अपनी ओर खींचती है।
कदम सिंह वैसे तो दिल्ली के रहने वाले हैं और ये एक शर्मीले टाइप के व्यक्ति थे इनके पिता आर्मी में थे और उनके पिता जी चाहते थे कि बेटा भी आर्मी में जाए पर ऐसा नहीं हुआ । कदम सिंह ने सन 1989 में इंजिनियरिंग की पढ़ाई की और दिल्ली में 5 साल तक एक IT कंपनी में काम किया। और फिर सन् 1994 में दिल्ली से जयपुर चले गए और वहीँ बस गये अपनी खुद की कम्प्यूटर का बिजनेस खोल के और आज तक भी उनकी ये बिजनेस चल रही है फिर उन्हें एक दिन Network marketing के बारे किसी ने बताया हालाँकि पहले भी ये पढ़ चुके थे इस Network marketing के बारे में पर इन्हें उतना पता नहीं था ये सन् 2000 की बात है जब भारत में ये Network marketing पहली पहली बार आयी थी।
इन्होंने MLM को शुरू कर दिया क्योंकि इनको थोड़ी बहुत पता थी इसके बारे। इसने सबसे पहले अपने घर वालों को बताने गया और बताने शुरू कर दिया पर उनके परिवार वाले बोले कि बेटा तुम्हें और कोई काम नहीं मिला जो सबुन तेल बेचने वाला काम ले आया और बोले कि इससे तो अच्छा होता कि आर्मी में चले जाते। क्योंकि उनके पिता आर्मी थे तो सभी को लगता था कि आर्मी में जाता तो अच्छा होता। सभी ने अपनी अपनी राय देने शुरू कर दिए । तब उन्हें एक बात याद आई उन्होंने किसी किताब में पढ़ थी कि जब तक आप पावर फुल ना हो जाओ दुनिया से पंगा मत लो नहीं तो अभिमन्यु की तरह मारे जाओगे। फिर उसने एक लम्बी सांस ली और मन ही मन सोचा कि मैं इन्हें अपनी कम्पनी के बारे बताने आया हूँ ना कि इनकी सलाह लेने। फिर वे जो बताने गये थे बताये और निकल गये वहां से । कदम सिंह बोलते हैं कि अगर जब कभी भी आप किसी को कुछ बताने जाऐ तो उसे सिखाने के रूप में ना जाए बस ये इरादे में जाऐं की मुझे अपनी बिजनेस के बारे में बताना है ना कि सिखाना । क्योंकि आज के जमाने में कोई सिखना नहीं चाहता अगर वे ना समझे तो ये समझे कि शायद मुझे ही कुछ और सिखना बाकी है
आज इस industry में जुड़े इनका 18 साल हो गया । ये एक ऐसी industry जहाँ सभी लोगों का स्वागत है.
ये industry आपको जमीन से आसमान तक छूने का मौका देती है
ये blog कैसे लगा दोस्तों जरूर comment करे और ये भी लिखें की अगली टॉपिक किसके बारे लिखूँ
कदम सिंह वैसे तो दिल्ली के रहने वाले हैं और ये एक शर्मीले टाइप के व्यक्ति थे इनके पिता आर्मी में थे और उनके पिता जी चाहते थे कि बेटा भी आर्मी में जाए पर ऐसा नहीं हुआ । कदम सिंह ने सन 1989 में इंजिनियरिंग की पढ़ाई की और दिल्ली में 5 साल तक एक IT कंपनी में काम किया। और फिर सन् 1994 में दिल्ली से जयपुर चले गए और वहीँ बस गये अपनी खुद की कम्प्यूटर का बिजनेस खोल के और आज तक भी उनकी ये बिजनेस चल रही है फिर उन्हें एक दिन Network marketing के बारे किसी ने बताया हालाँकि पहले भी ये पढ़ चुके थे इस Network marketing के बारे में पर इन्हें उतना पता नहीं था ये सन् 2000 की बात है जब भारत में ये Network marketing पहली पहली बार आयी थी।
इन्होंने MLM को शुरू कर दिया क्योंकि इनको थोड़ी बहुत पता थी इसके बारे। इसने सबसे पहले अपने घर वालों को बताने गया और बताने शुरू कर दिया पर उनके परिवार वाले बोले कि बेटा तुम्हें और कोई काम नहीं मिला जो सबुन तेल बेचने वाला काम ले आया और बोले कि इससे तो अच्छा होता कि आर्मी में चले जाते। क्योंकि उनके पिता आर्मी थे तो सभी को लगता था कि आर्मी में जाता तो अच्छा होता। सभी ने अपनी अपनी राय देने शुरू कर दिए । तब उन्हें एक बात याद आई उन्होंने किसी किताब में पढ़ थी कि जब तक आप पावर फुल ना हो जाओ दुनिया से पंगा मत लो नहीं तो अभिमन्यु की तरह मारे जाओगे। फिर उसने एक लम्बी सांस ली और मन ही मन सोचा कि मैं इन्हें अपनी कम्पनी के बारे बताने आया हूँ ना कि इनकी सलाह लेने। फिर वे जो बताने गये थे बताये और निकल गये वहां से । कदम सिंह बोलते हैं कि अगर जब कभी भी आप किसी को कुछ बताने जाऐ तो उसे सिखाने के रूप में ना जाए बस ये इरादे में जाऐं की मुझे अपनी बिजनेस के बारे में बताना है ना कि सिखाना । क्योंकि आज के जमाने में कोई सिखना नहीं चाहता अगर वे ना समझे तो ये समझे कि शायद मुझे ही कुछ और सिखना बाकी है
आज इस industry में जुड़े इनका 18 साल हो गया । ये एक ऐसी industry जहाँ सभी लोगों का स्वागत है.
ये industry आपको जमीन से आसमान तक छूने का मौका देती है
ये blog कैसे लगा दोस्तों जरूर comment करे और ये भी लिखें की अगली टॉपिक किसके बारे लिखूँ




Comments
Post a Comment