Biography of PREM KUMAR
Background of PREM KUMAR
दोस्तों नमस्कार,, आज हम जानेंगे एक MLM का बड़ा LEADER जिन्हें CALCULATOR का मास्टर भी कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं कि प्रेम कुमार हैं कौन ?
प्रेम कुमार का जन्म 17 अगस्त सन् 1981 में हुआ था ।
ये दिल्ली के हरीनागर में रहते थे ये एक गरीब परिवार से थे जिन्हें हम lower middle class family बोल सकते हैं इनका प्राम्भिक शिक्षा और पूरी जिंदगी का शिक्षा दसवीं तक ही हो पाया और दसवीं भी बड़ी मुश्किल से पास किया। इनके जो सपने थे वो बहुत बडे़ थे पर इनकी जो परिवार की स्थिति थी वो उतनी अच्छी नहीं थी कि वह अपने सपनों को पूरा कर सके और पढ़ने में भी उतने अच्छे नहीं थे कि कुछ किया जा सके और हद तो तब हुई जब उनके पिताजी ने उन्हें एक ऐसे स्कूल में दाखिला दिलाए जहां के बच्चे बड़े - बड़े घर के थे तब उन्हें एक आजीब तरह का पछतावा होता था कि मैं कैसे घर में पैदा हुआ मै क्यों बड़े घर में पैदा नहीं हुआ उन्हें ये चीजें बहुत तंग करती थी। वे आपनी पढ़ाई दसवीं तक ही पुरा किए और उन्हें कुछ अलग करने का भी जुनून सवार था तो उन्होंने एक कम्पनी में नौकरी करना शुरू कर दिया ताकि कुछ सीखने को मिले। वहां वे 11 सौ के नौकरी कर रहे थे जो इनको नौकरी मिली थी वो करीब-करीब 3 किलोमीटर दूर थी वहां से वो पैदल आना जाना करते थे और गाड़ी का खर्चा बचाते थे एक दिन में वो 5 से 7 रूपये बचा लिया करते थे उन्हें पैसे की अहमियत पाता था क्योंकि वो गरीब परिवार से थे । इसी तरह वे 11 सौ की नौकरी करते हुए अपने जीवन को गुजर रहे थे। ये सन् 1999 की बात है। अचानक उन्हें एक दिन Network marketing के बारे पता चला कि इस बिजनेस में बिना पैसा लगाये एक अच्छी जिन्दगी जीया जा सकता है तो इसे सुन कर वो बहुत खुश हुआ और बड़ों से सलाह लेने चल पड़ा । लेकिन हुआ क्या इसको कूछ उल्टा जवाब मिला उसे बताया गया कि ये सब फलतू की बातें हैं। इनके जवाब से वह असंतुष्ट था तो वह आपने पिताजी से पूछने चला गया..पर उन्होंने भी कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है ये सब लूटने वाला काम है अगर जिंदगी सफल व्यक्ति बनना है तो दुनिया में दो चीज है जिसे तुम कर सकते हो..पहला है कि पढाई करके और दुसरा बिजनेस करके । अब इनका तो पढाई भी छूट चुकी थी और बात रही बिजनेस की तो उनके पास पैसे भी नहीं थे । एक उम्मीद जागी थी किसी तरह वो भी चला गया। फिर से वह अपने नौकरी में लग गए और अपने सपने को अपने आखों ताले बिखरते हुए टूटते हुए देख रहे थे। 9:00am to 5:00pm उनकी जो पगार थी 11 सौ से 5 हजार के बाद 11 हजार चल रही थी इन्हीं बीच फिर से एक व्यक्ति ने MLM के बारे में उसे बताया.।ये बात सन् 2012 की बात है उस समय लोगों को थोड़ा - थोड़ा MLM के बारे पता चल चुका था । और इस बार एक ऐसा व्यक्ति से मिले थे जिन्होंने MLM के बारे में ऊपर से नीचे सब समझा दिया। जिस तरह कहा जाता है कि अगर आप बीमार हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए ना कि हलवाई की दुकान पर अगर आप गलती से भी हलवाई के दुकान चले गए तो फिर से बीमार पड़ जाएंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि उस बार वह हलवाई के दुकान में चले गए थे इसलिए उन्हें 1999 से 2012 तक अपनी जिंदगी को घसीटते हुए चलाना पड़ा। पर इस बार उसे अच्छे डॉक्टर मिल गया और उसे साफ - साफ पता चल गया कि MLM क्या है ?
शुरुआती दौर में MLM पार्ट में किया करते थे.. नौकरी करने जाते थे फिर घर आ कर फिल्ड में निकल जाते थे यह कभी कभी तो घर ही नहीं आते थे तब लोगों ने इनको ताने मरने शुरू कर दिए बोलने लगे कि इसे क्या हो गया कभी घर आता है तो कभी आता ही नहीं। फिर इसने सोचा कि नौकरी छोड़ कर इसे फूल - time किया जाए फिर क्या था इन्होंने नौकरी छोड़ दी और फील्ड में 12 घंटे तो कभी बीस - बीस घंटे काम करने शुरू कर दिया कभी कभी तो 5 दिन तक घर ही नहीं आते थे फिर क्या था इनके आसपास के लोग इनके घर वालों ने पागल हो गये हो क्या बोलना शुरू कर दिये क्योकि 11 हजार का नौकरी छोड़ कर ये पागलों की तरह दिन रात मेहनत कर रहे थे तो घर वाले इसे समझने शुरू कर दिए बोले कि ऐसे पैसों की क्या जरूरत जहां आपनो के लिए समय ही न हो तो उस वक्त ये आपने जवाब में कहा करते थे कि पूरे जिन्दगी भर घुट - घुट के जीने से अच्छा है कि 5 साल मेहनत करके पूरे जिन्दगी आराम से जीना मैं अच्छा समझता हूँ और उस समय का उसका महिने का पहला पगार था NETWORK INDUSTRY में RS 810 और इस 5 के अन्दर में यानि 2019 इनका इनकाम है महिने 2 लाख 29 हजार और साल का 2 करोड़ 29 लाख रूपये।और इनके पास दो luxury car है एक mahindra का और् एक Audi का और दिल्ली जैसे शहर में इनका खुद का घर 3 करोड़ से ज्यादा का है
इससे पता चलता है कि Network industry है क्या ? इसमें इतना दम है कि लोगों को उनके सपनों से कई गुना अधिक देता है
प्रेम कुमार का एक सीख है कि जिसके पास समय है वो दुनिया का सबसे बड़ा अमीर इंसान है।
दोस्तों ये टोफिक कैसे लगी जरूर comment करे और ये भी बताएं कि अगला टॉफ़ीक किसके बारे लिखूं https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=6127184334408025427#editor/target=post;postID=3533233213479089550
दोस्तों नमस्कार,, आज हम जानेंगे एक MLM का बड़ा LEADER जिन्हें CALCULATOR का मास्टर भी कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं कि प्रेम कुमार हैं कौन ?
प्रेम कुमार का जन्म 17 अगस्त सन् 1981 में हुआ था ।
ये दिल्ली के हरीनागर में रहते थे ये एक गरीब परिवार से थे जिन्हें हम lower middle class family बोल सकते हैं इनका प्राम्भिक शिक्षा और पूरी जिंदगी का शिक्षा दसवीं तक ही हो पाया और दसवीं भी बड़ी मुश्किल से पास किया। इनके जो सपने थे वो बहुत बडे़ थे पर इनकी जो परिवार की स्थिति थी वो उतनी अच्छी नहीं थी कि वह अपने सपनों को पूरा कर सके और पढ़ने में भी उतने अच्छे नहीं थे कि कुछ किया जा सके और हद तो तब हुई जब उनके पिताजी ने उन्हें एक ऐसे स्कूल में दाखिला दिलाए जहां के बच्चे बड़े - बड़े घर के थे तब उन्हें एक आजीब तरह का पछतावा होता था कि मैं कैसे घर में पैदा हुआ मै क्यों बड़े घर में पैदा नहीं हुआ उन्हें ये चीजें बहुत तंग करती थी। वे आपनी पढ़ाई दसवीं तक ही पुरा किए और उन्हें कुछ अलग करने का भी जुनून सवार था तो उन्होंने एक कम्पनी में नौकरी करना शुरू कर दिया ताकि कुछ सीखने को मिले। वहां वे 11 सौ के नौकरी कर रहे थे जो इनको नौकरी मिली थी वो करीब-करीब 3 किलोमीटर दूर थी वहां से वो पैदल आना जाना करते थे और गाड़ी का खर्चा बचाते थे एक दिन में वो 5 से 7 रूपये बचा लिया करते थे उन्हें पैसे की अहमियत पाता था क्योंकि वो गरीब परिवार से थे । इसी तरह वे 11 सौ की नौकरी करते हुए अपने जीवन को गुजर रहे थे। ये सन् 1999 की बात है। अचानक उन्हें एक दिन Network marketing के बारे पता चला कि इस बिजनेस में बिना पैसा लगाये एक अच्छी जिन्दगी जीया जा सकता है तो इसे सुन कर वो बहुत खुश हुआ और बड़ों से सलाह लेने चल पड़ा । लेकिन हुआ क्या इसको कूछ उल्टा जवाब मिला उसे बताया गया कि ये सब फलतू की बातें हैं। इनके जवाब से वह असंतुष्ट था तो वह आपने पिताजी से पूछने चला गया..पर उन्होंने भी कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है ये सब लूटने वाला काम है अगर जिंदगी सफल व्यक्ति बनना है तो दुनिया में दो चीज है जिसे तुम कर सकते हो..पहला है कि पढाई करके और दुसरा बिजनेस करके । अब इनका तो पढाई भी छूट चुकी थी और बात रही बिजनेस की तो उनके पास पैसे भी नहीं थे । एक उम्मीद जागी थी किसी तरह वो भी चला गया। फिर से वह अपने नौकरी में लग गए और अपने सपने को अपने आखों ताले बिखरते हुए टूटते हुए देख रहे थे। 9:00am to 5:00pm उनकी जो पगार थी 11 सौ से 5 हजार के बाद 11 हजार चल रही थी इन्हीं बीच फिर से एक व्यक्ति ने MLM के बारे में उसे बताया.।ये बात सन् 2012 की बात है उस समय लोगों को थोड़ा - थोड़ा MLM के बारे पता चल चुका था । और इस बार एक ऐसा व्यक्ति से मिले थे जिन्होंने MLM के बारे में ऊपर से नीचे सब समझा दिया। जिस तरह कहा जाता है कि अगर आप बीमार हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए ना कि हलवाई की दुकान पर अगर आप गलती से भी हलवाई के दुकान चले गए तो फिर से बीमार पड़ जाएंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि उस बार वह हलवाई के दुकान में चले गए थे इसलिए उन्हें 1999 से 2012 तक अपनी जिंदगी को घसीटते हुए चलाना पड़ा। पर इस बार उसे अच्छे डॉक्टर मिल गया और उसे साफ - साफ पता चल गया कि MLM क्या है ?
शुरुआती दौर में MLM पार्ट में किया करते थे.. नौकरी करने जाते थे फिर घर आ कर फिल्ड में निकल जाते थे यह कभी कभी तो घर ही नहीं आते थे तब लोगों ने इनको ताने मरने शुरू कर दिए बोलने लगे कि इसे क्या हो गया कभी घर आता है तो कभी आता ही नहीं। फिर इसने सोचा कि नौकरी छोड़ कर इसे फूल - time किया जाए फिर क्या था इन्होंने नौकरी छोड़ दी और फील्ड में 12 घंटे तो कभी बीस - बीस घंटे काम करने शुरू कर दिया कभी कभी तो 5 दिन तक घर ही नहीं आते थे फिर क्या था इनके आसपास के लोग इनके घर वालों ने पागल हो गये हो क्या बोलना शुरू कर दिये क्योकि 11 हजार का नौकरी छोड़ कर ये पागलों की तरह दिन रात मेहनत कर रहे थे तो घर वाले इसे समझने शुरू कर दिए बोले कि ऐसे पैसों की क्या जरूरत जहां आपनो के लिए समय ही न हो तो उस वक्त ये आपने जवाब में कहा करते थे कि पूरे जिन्दगी भर घुट - घुट के जीने से अच्छा है कि 5 साल मेहनत करके पूरे जिन्दगी आराम से जीना मैं अच्छा समझता हूँ और उस समय का उसका महिने का पहला पगार था NETWORK INDUSTRY में RS 810 और इस 5 के अन्दर में यानि 2019 इनका इनकाम है महिने 2 लाख 29 हजार और साल का 2 करोड़ 29 लाख रूपये।और इनके पास दो luxury car है एक mahindra का और् एक Audi का और दिल्ली जैसे शहर में इनका खुद का घर 3 करोड़ से ज्यादा का है
इससे पता चलता है कि Network industry है क्या ? इसमें इतना दम है कि लोगों को उनके सपनों से कई गुना अधिक देता है
प्रेम कुमार का एक सीख है कि जिसके पास समय है वो दुनिया का सबसे बड़ा अमीर इंसान है।
दोस्तों ये टोफिक कैसे लगी जरूर comment करे और ये भी बताएं कि अगला टॉफ़ीक किसके बारे लिखूं https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=6127184334408025427#editor/target=post;postID=3533233213479089550




Comments
Post a Comment