Background of Deepak Bajaj
Background of Deepak Bajaj
नमस्कार दोस्तों, आज हम एक ऐसे व्यक्ति जिनके पास इतनी अच्छी नौकरी होने के बाद भी Network marketing में क्यों आए तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या था कि इन्होंने ऐसे industry को चुना .
दीपक बजाज का पालन पोषण हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुई। पैसे के तंगी के कारण इसकी शिक्षा सरकारी स्कूल में हुआ. पर किसी तरह भारत के 16 सबसे अच्छे कालेज में इन्होंने MBA किया और एक ऐसे कंपनी में जॉब लगी जहां ये उम्र में सबसे छोटे थे पर वहां के मैनेजर रहे । और इनकी जो धर्म पत्नी हैं वो भी साइंटिस्ट हैं।
दिपक बजाज जब छोटे थे तो अपनी मां से कहा करते थे कि मां देखना एक दिन मैं बड़ा आदमी बनुगां और वे ये करके दिखाया। इतनी अच्छी पोस्ट होने के बाद भी उनके अन्दर एक अजीब सी बात खलती थी कि ये मैं क्या कर रहा हूं इनके मन नहीं लगता था कि ये कुछ बड़ा कर रहे हैं। फिर कहीं से ये Network marketing के बारे में सुने पर इसने इसे 1 साल तक पार्ट टाईम करता रहा और सोचता रहा कि इसे फुल टाईम करू ना करु फिर एक दिन मीटिंग में एक अच्छे वक्ता को सुना और उनकी बात पुरी अन्दर तक समा गया और उसने 3 महीने तक पुरे समर्पण के साथ काम किया फिर लगा कि अब नौकरी छोड़ना चाहिए। पर उसने घर में जाकर बताना अच्छा समझा पर घर में ऐसे ऐसे लोगों ने उसे समझने आऐ शायद उसके शादी में भी ये लोग नहीं आऐ थे । सबने अपना अपना सलाह दे रहे थे कोई बोल रहा है कि ये पागल हो गया है कुछ दवा सब कराना चाहिए। जाहिर सी बात है कि अगर कोई multinational company में काम कर रहा हो और अचानक घर में बोल दो की मैं काम छोड़ रहा हूँ तो लोग पागल ही बोलेंगे । पर उसने किसी की बात नहीं मानी और नौकरी छोड़ दिया । 1 से 2 सप्ताह बीतने के साथ ही हताश और निराश हो गये पर अगर छोड़ भी देता तो जाता कहा । पर उसने हिम्मत जुटया और लगे रहे और आज के समय में एक TRAINER हैं NETWORK MARKETING एक ऐसी जगह जहाँ लोग कुछ भी कर सकते हैं।
दोस्तों ये blog कैसे लगा comment जरूर करे और बताए कि कैसे लगा और ये भी बताए कि अगला ब्लॉग किसके बारे लिखूँ
नमस्कार दोस्तों, आज हम एक ऐसे व्यक्ति जिनके पास इतनी अच्छी नौकरी होने के बाद भी Network marketing में क्यों आए तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या था कि इन्होंने ऐसे industry को चुना .
दीपक बजाज का पालन पोषण हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुई। पैसे के तंगी के कारण इसकी शिक्षा सरकारी स्कूल में हुआ. पर किसी तरह भारत के 16 सबसे अच्छे कालेज में इन्होंने MBA किया और एक ऐसे कंपनी में जॉब लगी जहां ये उम्र में सबसे छोटे थे पर वहां के मैनेजर रहे । और इनकी जो धर्म पत्नी हैं वो भी साइंटिस्ट हैं।
दिपक बजाज जब छोटे थे तो अपनी मां से कहा करते थे कि मां देखना एक दिन मैं बड़ा आदमी बनुगां और वे ये करके दिखाया। इतनी अच्छी पोस्ट होने के बाद भी उनके अन्दर एक अजीब सी बात खलती थी कि ये मैं क्या कर रहा हूं इनके मन नहीं लगता था कि ये कुछ बड़ा कर रहे हैं। फिर कहीं से ये Network marketing के बारे में सुने पर इसने इसे 1 साल तक पार्ट टाईम करता रहा और सोचता रहा कि इसे फुल टाईम करू ना करु फिर एक दिन मीटिंग में एक अच्छे वक्ता को सुना और उनकी बात पुरी अन्दर तक समा गया और उसने 3 महीने तक पुरे समर्पण के साथ काम किया फिर लगा कि अब नौकरी छोड़ना चाहिए। पर उसने घर में जाकर बताना अच्छा समझा पर घर में ऐसे ऐसे लोगों ने उसे समझने आऐ शायद उसके शादी में भी ये लोग नहीं आऐ थे । सबने अपना अपना सलाह दे रहे थे कोई बोल रहा है कि ये पागल हो गया है कुछ दवा सब कराना चाहिए। जाहिर सी बात है कि अगर कोई multinational company में काम कर रहा हो और अचानक घर में बोल दो की मैं काम छोड़ रहा हूँ तो लोग पागल ही बोलेंगे । पर उसने किसी की बात नहीं मानी और नौकरी छोड़ दिया । 1 से 2 सप्ताह बीतने के साथ ही हताश और निराश हो गये पर अगर छोड़ भी देता तो जाता कहा । पर उसने हिम्मत जुटया और लगे रहे और आज के समय में एक TRAINER हैं NETWORK MARKETING एक ऐसी जगह जहाँ लोग कुछ भी कर सकते हैं।
दोस्तों ये blog कैसे लगा comment जरूर करे और बताए कि कैसे लगा और ये भी बताए कि अगला ब्लॉग किसके बारे लिखूँ




Comments
Post a Comment