Background of Deepak Bhambri

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे एक ऐसे व्यक्ति के बारे जो आपनी कॉलेज छोड़ कर 17 साल तक दुकान चलाई और उसे एक ऐसे system मिला और आज एक trainer हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक दुकानदार भी trainer कैसे बन सकता है?
दीपक जी का जन्म छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव जगदलपुर में हुआ। इनके पिता वहां सरकारी नौकरी करते थे। दीपक जी की पढ़ाई ग्यारहवीं तक वहीं हुआ. फिर जब उनके पापा का पोस्टिंग फरीदाबाद में हुई तो दीपक भी ग्यारहवीं पास करके फरीदाबाद आ गया और जब वहां आया तो उसे बारहवीं में बैठना था पर उसे बारहवीं में दाखिला ना देकर दो कक्षा पीछे बैठने को कहा गया क्योंकि गाँव की पढ़ाई और शहर की पढ़ाई में बहुत अंतर था पर दीपक जी फिर से दसवीं में बैठने के लिए इन्कार कर दिए और उस दिन से कॉलेज जाना ही बंद कर दिया।
दीपक जी अपनी पढ़ाई छोड़ने के बाद कुछ करने को सोच रहे थे पर उसे कुछ भी नहीं सूझ रहा था, पर एक दिन जब वह आपने चाचा के यहां था तो उनके दुकान में बैठने का मौका मिला वहां वह देखा कि ग्राहक दुकान आता है और सामान ले के पैसा दे जाता है और ये काम दीपक जी को बहुत आसान और लाभदायक लगा और घर जा कर आपने माँ बाप को समझाया और वे किसी तरह मान गए और दूकान खोल दिए, इस दुकान को दीपक जी 17 साल तक चलाये.
ये बात सन् 1999 की है जब दीपक जी ट्रेन से दुकान के सिलसिले में कहीं जा रहे थे तब उसे एक 60 - 70 का रिटायर आर्मी मिले उसने दीपक जी से पूछे कि बेटा तुम्हारा ky नाम है क्या करते हो और जा कहां रहे हो तो दीपक बोले कि मेरा नाम ये है और मैं मेरे दुकान के काम से जा रहा हूँ, तो उस बुजुर्ग ने कहा कि बेटा अगर तुम तीन महीने तक अपना दूकान ना खोलो तो क्या होगा ये सून कर दीपक जी का रोंगटे खड़े हो गए, ये सोचता ही रह गया कुछ जबाब नहीं दे रहा था तो उस बुजुर्ग ने और एक बात कही जो दीपक जी का पूरी जिन्दगी बदल दी और जहां भी हैं उस बुजुर्ग की एक छोटी सी सलाह की वजह से हैं और वह सलाह थी कि बेटा जब कभी भी अगर तुम्हें एक ऐसे काम मिले जो तुम उस काम को ना भी करो तो पैसा मिले तो ऐसा काम जरूर करना।
उस बुजुर्ग से मिलने के तीन साल बाद एक ऐसी industry मिली जिसे आज हम NETWORK MARKETING के नाम से जानते हैं । और इस NETWORK MARKETING को करने के लिए किसी ने कुछ नहीं कहा था फिर भी वह शुरु किया जब इन्होंने शुरू किया तो इनके परिवार वाले बहुत समझाएं इन्हें पागल भी बोले पर इसने किसी की बात नहीं मानी और आज एक 11th class से छोड़ा हुआ व्यक्ति एक trainer है हजारों लोगों को सिखाता है inspire करता है। और कहते हैं कि कि MLM एक ऐसी INDUSTRY है जहां तुम जो चाहोगे वही मिलेगा और कहते हैं कि कि जब ये 17 साल तक दुकान चलाए और इन 17 सालों में आगरा के नजदीक होने के बाद भी कभी आगरा नहीं देखे पर जब NETWORK MARKETING में आए तो 35 से भी अधिक देशों में घूम चुके हैं ये रही MLM की ताकत।
तो दोस्तो ये टॉपिक कैसी रही COMMENT करके के जरूर बताएं और ये भी लिखें की अगली टॉपिक किसके बारे लिखूं

Comments

Popular Posts