Background of Deepak Bhambri
नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे एक ऐसे व्यक्ति के बारे जो आपनी कॉलेज छोड़ कर 17 साल तक दुकान चलाई और उसे एक ऐसे system मिला और आज एक trainer हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक दुकानदार भी trainer कैसे बन सकता है? दीपक जी का जन्म छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव जगदलपुर में हुआ। इनके पिता वहां सरकारी नौकरी करते थे। दीपक जी की पढ़ाई ग्यारहवीं तक वहीं हुआ. फिर जब उनके पापा का पोस्टिंग फरीदाबाद में हुई तो दीपक भी ग्यारहवीं पास करके फरीदाबाद आ गया और जब वहां आया तो उसे बारहवीं में बैठना था पर उसे बारहवीं में दाखिला ना देकर दो कक्षा पीछे बैठने को कहा गया क्योंकि गाँव की पढ़ाई और शहर की पढ़ाई में बहुत अंतर था पर दीपक जी फिर से दसवीं में बैठने के लिए इन्कार कर दिए और उस दिन से कॉलेज जाना ही बंद कर दिया। दीपक जी अपनी पढ़ाई छोड़ने के बाद कुछ करने को सोच रहे थे पर उसे कुछ भी नहीं सूझ रहा था, पर एक दिन जब वह आपने चाचा के यहां था तो उनके दुकान में बैठने का मौका मिला वहां वह देखा कि ग्राहक दुकान आता है और सामान ले के पैसा दे जाता है और ये काम दीपक जी को बहुत आसान और लाभदायक लगा और घर जा कर आपने माँ बाप को...







